India Alliance: पूर्णिया से फंसा पप्पू यादव का पेंच, बीमा भारती हो सकती हैं RJD उम्मीदवार

India Alliance: पप्पू यादव कांग्रेस में बड़े दमखम से शामिल हुए हैं लग रहा था कि उन्हें महागठबंधन से पूर्णिया सीट मिलेगी. शनिवार को जदयू का दामन छोड़कर बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ले ली है. इसके बाद इस सीट पर पेंच फंस गया है.

India Daily Live
 

India Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर उठापटक जारी है.  एनडीए ने जहां सीटों का बंटवारा कर लिया है वहीं महागठबंध का पेंच अभी तक फंसा हुआ है. सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी उठापटक गठबंधन में जारी ही है. सीट बटवारे से पहले ही लालू यादव ने अपने नेताओं के टिकेट देना शुरू कर दिया है.  पप्पू यादव के अपनी पार्टी को विलय कर कांग्रेस में किया है. लग रहा था उन्हें पूर्णिया सीट दी जाएगी, लेकिन राजद ने उनके साथ खेला कर दिया है.

कटिहार के बाद पूर्णिया सीट पर भी सस्पेंस बढ़ चुका है. शनिवार को जदयू का दामन छोड़कर बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ले ली. जिसके बाद  पूर्णिया सीट को लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकि अब बीमा भारती के राजद में आने से मामला बिगड़ता दिख रहा है. माना जा रहा है कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से राजद बीमा भारती को अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. 

पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह मर जायेंगे पर कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. आगे लिखा है कि दुनिया छोड़ देंगे,पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.बता दें कि पप्पू यादव कांग्रेस में बड़े दमखम से शामिल हुए थे.