सेना की फर्जी मुहर बरामद, पटना में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. सेना की खुफिया एजेंसी ने एक बड़े जालसाजी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पटना में मिलिट्री इंटेलिजेंस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सेना औऱ देश के खिलाफ बड़े साज़िश का भंडाफोड़ हुआ है.

India Daily Live

 


बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. सेना की खुफिया एजेंसी ने एक बड़े जालसाजी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पटना में मिलिट्री इंटेलिजेंस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सेना औऱ देश के खिलाफ बड़े साज़िश का भंडाफोड़ हुआ है..

मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ टीम और दानापुर थाना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सरवर अली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सरवर पर सेना और अन्य सरकारी विभागों के नकली रबर स्टांप बनाने का आरोप है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

दरअसल पिछले 6 महीने से मिलिट्री इंटेलिजेंस को यह खबर मिल रही थी कि दानापुर कैंटोनमेंट के आसपास कोई व्यक्ति सेना के सटे इलाके में रह कर सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स समेत 100 सरकारी संस्थानों से जुड़े फर्जी रबड़ स्टैम्प का इस्तेमाल कर रहा है.लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस और दानापुर पुलिस ने साथ मिलकर सगुना मोर के पास से मोहम्मद सरवर अली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.