PM Modi in Bihar Live: भारत का हर व्यक्ति कह रहा 'मैं मोदी का परिवार', बिहार में PM का कांग्रेस पर वार
PM Modi in Bihar Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया.
PM Modi in Bihar Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी को खत्म किया है. साथ ही पीएम मोदी ने परिवार वाले हमले का भी करारा जवाब दिया.
बिहार के बेतिया में पहुंचे पीएम मोदी ने करीब 12,800 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं रेल, सड़क, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से जुड़ी हुई हैं. जनसभा बेतिया के हवाईअड्डा मैदान में आयोजित की गई है. पिछले पांच दिनों में पीएम मोदी का यह बिहार का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने बिहार के औरंगाबाद और बेगुसराय जिलों का दौरा किया और वहां रैलियां कीं.
सभा को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी को खत्म करने के लिए काम किया है. जब मोदी ने इस लूट का विरोध किया तो ये (विपक्ष) कहते हैं कि मोदी का परिवार ही नहीं है. इस पर मोदी ने कहा कि मोदी का पूरा भारत परिवार है. देश का हर व्यक्ति आज कह रहा है कि मोदी मेरा परिवार है.