Lok Sabha Election 2024: बिहार की राजधानी पटना में आज INDIA गठबंधन की ओर से जनविश्वास रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में आरजेडी नेता, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वामपंथी नेता मौजूद हैं. रैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव सभा को संबोधित कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके दल को बधाई देता हूं. साथ ही गठबंधन और INDIA महा गठबंधन का भी स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार मिलकर इस बार भाजपा का हाल बेहाल करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार देश के संविधान के लिए समुद्र मंथन हो रहा है. एक ओर संविधान को खत्म करने की कोशिश है, दूसरी ओर संविधान को बचाने की कोशिश है.
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में एक लड़की ने परीक्षा रद्द होने के कारण आत्महत्या कर ली है. अपने माता-पिता से माफी मांगी है. अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी दी है, लेकिन यहां तेजस्वी ने नौकरियां दी है.