Karakat Election : उपेंद्र कुशवाहा से पवन सिंह ने निकाली पुरानी दुश्मनी! आखिर क्यों बन गए वोटकटवा?

Karakat Election: देश की 18वीं लोकसभा के लिए 2024 में हुए चुनावों के नतीजों में भले ही एनडीए तीसरी बार सरकार बनाते हुए नजर आ रही है लेकिन बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2014 के बाद से यह पहली बार है जब एनडीए की सरकार में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है.

India Daily Live

Karakat Election: देश की 18वीं लोकसभा के लिए 2024 में हुए चुनावों के नतीजों में भले ही एनडीए तीसरी बार सरकार बनाते हुए नजर आ रही है लेकिन बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2014 के बाद से यह पहली बार है जब एनडीए की सरकार में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है.

बीजेपी को यूपी, बिहार और राजस्थान से कई अप्रत्याशित नतीजे देखने को मिले जिसमे से एक नतीजा बिहार की कराकट सीट का भी था. इस सीट पर बीजेपी की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया था जिनके सामने इंडिया गठबंधन ने सीपीआईएम के राजा राम सिंह को उम्मीदवार बनाया था. उपेंद्र कुशवाहा की इस सीट पर जीत पक्की नजर आ रही थी लेकिन भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर बीजेपी के समीकरण को खराब कर दिया.

नतीजन उपेंद्र कुशवाहा यहां जीतने की बात तो छोड़िए वो इस सीट पर तीसरे नंबर के उम्मीदवार बन कर उभरे. आखिर क्या वजह थी जो पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का फैसला किया. आइये इस रिपोर्ट में उसे ही समझते हैं.