Champions Trophy 2025

Election Results: क्या नीतीश कुमार अब थामेंगे राहुल गांधी के खेमे का दामन, चंद्रबाबू नायडू को भी साधेगा इंडिया?

Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जहां एनडीए गठबंधन 291 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर देख रहा है तो वहीं पर इंडिया गठबंधन ने भी 234 सीटें अपने नाम की है.

India Daily Live

Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जहां एनडीए गठबंधन 291 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर देख रहा है तो वहीं पर इंडिया गठबंधन ने भी 234 सीटें अपने नाम की है.

ऐसे में राहुल गांधी के नेतृत्व वाला यह गठबंधन भी सरकार बनाने की दावेदारी पेश करना चाहता है और इसके लिए वो अभी सारे विकल्प खुले रख रहा है. अगर इंडिया गठबंधन को सरकार बनानी है तो उसे एनडीए के दो साथी दलों जेडीयू (12) और टीडीपी (16) को अपने खेमे में शामिल करना होगा. दोनों ही पार्टियां कुछ महीनों पहले ही एनडीए के साथ गठबंधन में आई हैं ऐसे में यह रिपोर्ट समझाएगी कि चुनावी समीकरण कैसे बदल सकते हैं.