Lalu Yadav के करीबी सुभाष यादव पर ED का शिकंजा, बिहार के दानापुर में ED की कार्रवाई

Breaking News: Lalu Yadav के करीबी सुभाष यादव पर ED का शिकंजा। बिहार के दानापुर में ED की कार्रवाई।

India Daily Live

Bihar News: लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर ED ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार यह छापेमारी बालू कारोबार से जुड़े कुछ अनियमितताओं को लेकर की जा रही है. बता दें कि ईडी की टीम की पटना यूनिट दानापुर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

सुभाष यादव की गिनती आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं में होती है और उन्हें लालू यादव का करीबी माना जाता है. दें इससे पहले भी सुभाष यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी थी. आईटी टीम ने साल 2018 में पटना, दिल्ली और धनबाद में ये कार्रवाई की थी. 

लोकसभा चुनाव 2019 में सुभाष यादव ने झारखंड के चतरा से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उनपर अवैध खनन से जुड़े मामले में उनपर कई मुकदमे दर्ज है. बता दें कि इसके पहले भी लालू यादव के करीबियों पर केंद्रीय एजेंसियों ने सिकंजा कसा है. शुक्रवार को पार्टी के एमएलसी विनोद जायसवाल के आवास पर आईटी की टीम ने छापा मारा. कोलकाता से आई आईटी की टीम ने शराब फैक्ट्री के मामले में ये कार्यवाई की है.