Bihar Cabinet Expansion: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री पद से आज इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद राज्य में बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही नए 6 चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरु होना है. उससे पहले इनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो यह 6 नए विधायक भाजपा के हो सकते हैं, जिन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है. इससे पहले मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक भी की थी. जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में बड़ा फेरबदल होने वाला है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक 6 नामों का फैसला दिल्ली में होगा. जिसे अंतिम रूप दिए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा जाएगा. बिहार में कुल 36 मंत्री पद हैं, जिनमें से 30 मंत्रिमंडल में शामिल है. अब बजट सत्र से पहले 6 खाली पदों को भरने की तैयारी की जा रही है. मंत्रिमंडल में बीजेपी के 14, जेडीयू के 13 मंत्री शामिल है. इसके अलावा हम के एक और निर्दलीय के भी एक मंत्री शामिल है.