menu-icon
India Daily

World Test Championship: कितने टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया का फाइनल का टिकट होगा पक्का?

World Test Championship: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई. यह उनके टेस्ट करियर में चौथी बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने एक ही टेस्ट में 5 विकेट और शतक बनाया है. इससे पहले सिर्फ इंग्लैंड के इयान बॉथम ऐसा कर पाए हैं.

कैसे फाइनल में पहुंचेगा भारत

इस जीत के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने की ओर बढ़ गया है. भारत वर्तमान में WTC अंक तालिका में शीर्ष पर है. इस जीत के बाद भारत का अंक प्रतिशत 71.66 हो गया है.

भारत को अब कम से कम चार और टेस्ट मैच जीतने होंगे ताकि WTC फाइनल में जगह पक्की कर सके. भारत के पास यह करने का अच्छा मौका है क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ एक और टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट घर में खेलेगा, इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलेगा.

लगातार तीसरी बार फाइनल खेलेगा भारत

हालांकि भारत अब तक हुए दोनों WTC फाइनल में खेला है, लेकिन वह अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. भारत 2021 में इंग्लैंड से और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था. टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश करने के बाद पहली बार भारत की जीत की संख्या हार से ज्यादा हो गई है. 92 से अधिक वर्षों में खेले गए 580 टेस्ट मैचों में भारत ने अब 179 मैच जीते हैं और 178 हारे हैं.