WFI President Suspended: कुश्ती संघ को सरकार का 'धोबीपछाड़', खत्म हुआ दबदबा

WFI President Suspended : भारतीय खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नए नेतृत्व में भारतीय कुश्ती संघ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. मंत्रालय ने रविवार को ये फैसला लिया. खेल मंत्रालय का आरोप है कि नए कुश्ती संघ ने नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की है.

Vineet Kumar