Vinesh Phogat का ऐतिहासिक स्वागत, दिल्ली एयरपोर्ट से गांव तक, क्या-क्या रहा खास, देखिए

Vinesh Phogat Welcome India: पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वालीं विनेश फोगाट 17 अगस्त को वतन वापस लौट आई हैं. शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर गांव बलाली तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. गांव पहुंचने में उन्हें करीब 12 घंटे लग गए, क्योंकि दिल्ली से गांव के बीच कई जगह उनका स्वागत हुआ. वो ओपन जीप में सवार थीं. करीब 400 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला उनके साथ था. जब वो गांव पहुंची तो उनका गोल्ड मेडल के साथ स्वागत हुआ. विनेश के साथ भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिखे. विनेश ने ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था. वो 50 किलोग्राम वर्ग में महिलाओं की कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पहलवान बनीं हैं.

India Daily Live
 

Vinesh Phogat Welcome India: पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वालीं विनेश फोगाट 17 अगस्त को वतन वापस लौट आई हैं. शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर गांव बलाली तक उनका जोरदार स्वागत हुआ. गांव पहुंचने में उन्हें करीब 12 घंटे लग गए, क्योंकि दिल्ली से गांव के बीच कई जगह उनका स्वागत हुआ. वो ओपन जीप में सवार थीं. करीब 400 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला उनके साथ था. जब वो गांव पहुंची तो उनका गोल्ड मेडल के साथ स्वागत हुआ. विनेश के साथ भारत के ओलंपिक मेडल विजेता रह चुके बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिखे. विनेश ने ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था. वो 50 किलोग्राम वर्ग में महिलाओं की कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पहलवान बनीं हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार प्रदर्शन के चलते फाइनल में जगह बनाने वालीं विनेश ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, उनके पास गोल्ज जीतने का मौका भी था, लेकिन फाइनल से पहले 100 ग्राम ओवर वेट के चलते अयोग्य घोषित करार दे दी गईं. इस तरह उनका मेडल जीतने का सपना टूट गया. जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान भी कर दिया.

विनेश ने एक ही दिन में तीन फाइट जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. जब उन्हें पता चला कि वजन ज्यादा है तो पूरी रात जागकर वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला था. हालांकि भारत लौटने पर उनका एक चैंपियन की तरह ही स्वागत किया गया है.