T20 WC 2024: पहली बार विश्व कप खेलेंगे यह 6 स्टार, IPL से चमकी किस्मत
T20 WC 2024: 1 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आगाज होना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया खिताब जीतने के इदारे से मैदान में होगी. टॉप 15 में ऐसे 6 खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार टी20 विश्व कप में जगह मिली है.
आईपीएल 2024 में इन छह खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता, तब जाकर चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा किया है. टीम इंडिया के लिए पहली बार टी20 विश्व कप खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव शामिल हैं.
भारत के लिए पहली बार विश्व कप खेलेंगे ये स्टार
1. यशस्वी जायसवाल- बाएं हाथ के बैटर हैं. बतौर ओपनर नजर आएंगे.
2. संजू सैमसन- बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए हैं.
3. शिवम दुबे- सिक्स हिटिंग पावर है. मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे.
4. युजवेंद्र चहल- लेग स्पिनर हैं और विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर खेलेंगे.
5. मोहम्मद सिराज- 2017 में डेब्यू किया था. बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे.
6. कुलदीप यादव- चाइनामैन गेंदबाज हैं, आईपीएल में पढ़िया फॉर्म रहा है.