Champions Trophy 2025

T20 में मेडन ओवरों के 5 'किंग', तीन चेहरों आप भी होंगे अनजान

Most Maiden overs in T20 International: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जिसमें गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है, लेकिन कुछ बॉलर ऐसे हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. अब तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 5 ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं. इस लिस्ट में 2 भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं. देखिए पूरी लिस्ट

Bhoopendra Rai
 

Most Maiden overs in T20 International: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जिसमें गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है, लेकिन कुछ बॉलर ऐसे हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. अब तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में 5 ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं. इस लिस्ट में 2 भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं. देखिए पूरी लिस्ट

1. फ्रैंक एनएसबुगा (युगांडा)

इस गेंदबाज ने 56 इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 17 मेडन ओवर डाले, इस दौरान 57 विकेट लिए.

2. जसप्रीत बुमराह (भारत)

इस गेंदबाज ने 66 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 12 मेडन ओवर फेंके हैं. उनके नाम 82 विकेट हैं.

3. शेम नगोचे (केन्या)

केन्या के इस गेंदबाज ने टी20 मैचों में 12 मेडन ओवर निकाले हैं, इनके नाम पूरे करियर में 99 भी दर्ज हैं.

4. भुवनेश्वर कुमार (भारत)

टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज ने 87 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 10 मेडन ओवर डाले हैं. करियर में कुल 90 शिकार किए.

5. गुलाम अहमदी (जर्मनी)

जर्मनी के गुलाम अहमदी ने अब तक 41 टी20 मैचों में 10 मेडन ओवर डाले हैं. इस दौरान 49 विकेट लिए.