menu-icon
India Daily

IPL 2024: 17 साल में जो कोई नहीं कर पाया, वो Virat Kohli ने कर दिखाया

 

IPL 2024: आईपीएल 2024 में भले ही केकेआर की टीम विजेता बनी, लेकिन ऑरेंज कैप पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कब्जा जमाया. कोहली के लिए यह सीजन बेहद अच्छा साबित हुआ. उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाकर इतिहास रच दिया. विराट ने इस लीग में दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है. वे साल 2016 में 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीच चुके हैं. इस तरह अब विराट इकलौते ऐसे भारतीय बैटर बन गए हैं, जिन्होंने इस लीग में दो बार ऑरेंज कैप जीता है. 

आईपीएल 2024 के टॉप 5 रन स्कोरर

1. विराट कोहली (RCB)- 741 रन
2. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)- 583 रन
3. रियान पराग (RR)- 573 रन
4. ट्रेविस हेड (SRH)- 567 रन
5. संजू सैमसन (RR)- 531 रन

Topics