IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था
IPL 2024: युवजेंद्र चहल ने टी20 फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उनके आस-पास भी कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है.
IPL 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले युवजेंद्र चहल ने टी20 फॉर्मेट में इतिहास रचा है. वे 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक विकेट लेकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. ये वही चहल हैं, जिन्होंने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में जलवा दिखाने को तैयार हैं चहल
युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया था. वे अब तक 80 T20I मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन चहल आईपीएल के 11 मैचों में 14 शिकार कर चुके हैं. इस दमदार प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिली है.
अब वो विश्वकप में जलवा दिखाने को तैयार हैं.
वो भारतीय गेंदबाज जिन्होंने टी20 में निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट
1 - युजवेंद्र चहल- इस दिग्गज ने 301 मैचों की 298 पारियों में 350 शिकार किए हैं.
2 - पीयूष चावला- इस स्पिनर ने 293 टी20 मैचों की 292 पारियों में 310 विकेट लिए हैं.
3 - रविचंद्रन अश्विन- इस दिग्गज ने 318 मैच खेले, जिनकी 315 पारियों में 302 विकेट झटके हैं.
4- भुवनेश्वर कुमार- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवी ने 281 मैचों में 297 शिकार किए हैं.
5 - अमित मिश्रा- इस दिग्गज ने 259 मैच खेले और 285 शिकार किए हैं. वो आईपीएल 2024 में लखनऊ टीम का हिस्सा भी हैं.