IPL 2024, Who is Mayank Yadav: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के युवा खिलाड़ी मयंक यादव अपनी रफ्तार को लेकर चर्चा में हैं. 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके मयंक ने अपनी गेंदबाजी से पूरे देश का दिल जीत लिया है. हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू में मंयक ने जो जादू दिखाया था उसे आरसीबी के खिलाफ भी बरकरार रखा. वो दोनो ही मैचों में हीरो बने.
मयंक यादव दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस प्लेयर को LSG ने ऑक्शन के दौरान 20 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. 2023 में वो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर रहे थे. 10 टी20 और 17 लिस्ट के मैचों में वो 46 शिकार कर चुके हैं. मयंक के पास अच्छी खासी गति है. वो सटीक यॉर्कर और बाउंसर से बैटर्स को परेशान करते हैं.