menu-icon
India Daily

IPL 2024: रियान ने बनाए 3 नए कीर्तिमान, रन और छक्कों के मामले में किया कमाल

 

IPL 2024: रियान पराग ने आईपीएल 2024 में कमाल की बैटिंग से सभी का दिल जीता है. वो हर मैच में रन बना रहे हैं. इस सीजन उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके पिछले 4 सीजन की भरपाई कर दी. साल 2019 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 2023 तक निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें आलचोनाएं झेलनी पड़ी. लेकिन राजस्थान ने उन पर भरोसा कायम रखा और अब रियान इसी भरोसे पर खरा उतरकर बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं. 15 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 48 रनों की पारी खेली और तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

IPL 2024 में युवा बैटर रियान का बल्ला धमाल मचा रहा है.  रियान पराग ने आईपीएल 2024 के 13 मैचों में 531 रन बनाए हैं.

पहला रिकॉर्ड

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे अनकैप्ड बने. उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में 531 रन निकले हैं.

दूसरा रिकॉर्ड

एक IPL सीजन में 500+ रन बनाने वाले 5वें अनकैप्ड प्लेयर बने. इस लिस्ट में शॉन मार्श, सूर्यकुमार, ईशान, यशस्वी जायसवाल हैं.

तीसरा रिकॉर्ड

IPL 2024 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले तीसरे भारतीय बने. रियान पराग ने आईपीएल 2024 में 31 छक्के लगाए हैं.  इस लिस्ट में 35 छक्के के साथ अभिषेक नंबर 1 पर हैं.
विराट कोहली 33 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर बने हैं.

Topics