IPL 2024: RCB के 4 गेंदबाजों ने मिलकर बनाया शर्मनाक रिकार्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की इस सीजन हालत खराब है. SRH के खिलाफ टीम के 4 गेंदबाजों ने 50 प्लस रन लुटाकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
IPL 2024: आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में RCB vs SRH की टीमें आमने-सामने थीं. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 287 रन बनाए और आरसीबी को 264 पर रोक दिया. इस मैच में हैदराबाद ने 25 रनों से बढ़िया जीत दर्ज की. SRH के बैटर्स ने RCB के बॉलर्स की खूब धुनाई की. RCB के चार गेंदबाज ऐसे रहे, जिन्होंने एक ही मैच में शर्मनाक अर्धशतक बनाया, जिसे वो जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे.
आरसीबी के 4 गेंदबाजों ने अपने 4-4 ओवरों में 50 प्लस रन लुटा डाले और शर्मनाक रिकार्ड बनाया. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब एक ही टीम के 4 गेंदबाजों ने 50 प्लस रन लुटाए हैं.