IPL 2024: बल्लेबाजों की नींद उड़ा रहे 5 गेंदबाज, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट?

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 58 मैच हो चुके हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक मैच हुए. इन मुकाबलों में जहां बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया तो वहीं कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया.

India Daily Live
 

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 58 मैच हो चुके हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक मैच हुए. इन मुकाबलों में जहां बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया तो वहीं कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. इस सीजन इन 5 गेंदबाजों का दबदबा दिख रहा है. खास बात ये है कि टॉप 5 विकेट टेकर में सभी भारतीय बॉलर हैं. पर्पल कैप पर फिलहाल हर्षल पटेल का कब्जा है. 

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

हर्षल पटेल (PBKS)- पंजाब किंग्स के लिए 12 मैचों में 20 विकेट लिए.
जसप्रीत बुमराह (MI) मुंबई इंडियंस के लिए 12 मैचों में 18 शिकार किए.
वरुण चक्रवर्ती (KKR) कोलकाता टीम के लिए 11 मैचों में 16 शिकार किए.
अर्शदीप सिंह (PBKS) पंजाब के लिए 12 मैचों में 16 विकेट चटकाए.
टी नटराजन (SRH) हैदराबाद के लिए 10 मैचों में 15 शिकार किए हैं.