IPL 2024: इन बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल, गेंदबाजों की उड़ा रहे धज्जियां!
IPL 2024: इन दिनों आईपीएल आईपीएल 2024 चल रहा है. लीग में अब तक 52 मैच हो चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिख रहा है. टॉप 5 में एक भी विदेशी दिग्गज नहीं है.
IPL 2024: इन दिनों आईपीएल आईपीएल 2024 चल रहा है. लीग में अब तक 51 मैच हो चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिख रहा है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 5 में एक भी विदेशी दिग्गज नहीं है.
विराट कोहली (RCB)- 11 मैचों में 542 रन, 4 फिफ्टी और 1 शतक.
ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)- 10 मैचों में 509 रन, 4 फिफ्टी और 1 शतक.
साईं सुदर्शन (GT)- 11 मैचों में 424 रन बनाए, 42 की औसत है.
रियान पराग (RR)- 10 मैचों में 58.43 की औस और 409 रन बनाए हैं.
5. केएल राहुल (LSG)- 10 मैचों में 40.60 का औसत से 406 रन.