IPL 2025

IPL 2024: वो रिकॉर्ड जिससे डरेगा हर एक गेंदबाज, खूब होती है फजीहत!

IPL इतिहास के ऐसे 5 गेंदबाज हैं, जिन्होंने ना चाहते हुए भी एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो उन्हें हमेशा दर्द देता रहेगा. मोहित शर्मा भी इसके शिकार बने.

Bhoopendra Rai
 

IPL 2024: क्रिकेट आंकड़ों का खेल है. ये वही आंकड़े हैं, जो एक फ्लेयर को महान बनाते हैं और जमीन पर भी लाते हैं. जब-जब गेंदबाजी में खास रिकॉर्ड्स की बात होती है तो 'सबसे ज्यादा विकेट' और 'सबसे ज्याद हैट्रिक' का जिक्र होता है, ये वो रिकॉर्ड पर जिन पर गेंदबाज गर्व करते हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है, जो गेंदबाज के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं होता. ये बॉलर्स को हमेशा दर्द देता है. आईपीएल इतिहास में ऐसे 5 बॉलर हैं, जो इसका शिकार बन चुके हैं. 

1.  मोहित शर्मा- DC के खिलाफ 4 ओवर में 73 रन दिए. 
2.  बासिल थम्पी- RCB के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन दिए.
3.  यश दयाल- KKR के खिलाफ 4 ओवरों में 69 रन लुटाए थे.
4.  रीस टॉपली- SRH के खिलाफ 4 ओवरों में  68 रन दिए थे.
5.  इशांत शर्मा- CSK के खिलाफ 4 ओवरों में 66 रन लुटाए थे.