IPL 2024 में Mayank Yadav का भौकाल, रफ्तार से तोड़ दिया अपना ही रिकार्ड

IPL 2024, Mayank Yadav: मयंक यादव का आईपीएल 2024 में जलवा दिख रहा है. उन्होंने अपनी रफ्तार का जादू दिखाया और पहले मैच में बनाया गया सबसे तेज गेंद के रिकार्ड को दूसरे मुकाबले में ध्वस्त कर दिया.

India Daily Live

IPL 2024, Mayank Yadav: 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2024 में रफ्तार से रोमांचक बढ़ा रहे हैं. 2 अप्रैल को RCB के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लेकर LSG को जीत दिलाई. इस मुकाबले में उन्होंने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद डाली और अपने मैच की स्पीड का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया. मयंक ने डेब्यू मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा से बॉल फेंकी थी, जिसने सभी को चौंका दिया था. इसके बाद जब वो आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरे तो 156.7 KMPH की रफ्तार बॉल की और अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया. 

घरेलू क्रिकेट में भी कहर बरपाते हैं मयंक यादव

मयंक यादव आईपीएल 2024 में रप्तार से कहर बरपा रहे हैं. वो 21 साल के हैं और दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनके पास 10 टी20 और 17 लिस्ट-ए मैचों का अनुभव है, जिसमें उनके नाम 46 शिकार हैं. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मयंक को इस टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था, वार्म अप मैच में चोट लगने के बाद वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, इस सीजन जब उन्हें डेब्यू का मौका मिला तो वो कमाल कर रहे हैं.

आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद

1. गेराल्ड कोएत्ज़ी (MI) - 157.4 किलोमीटर प्रति घंटा
2. मयंक यादव (LSG)- 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा
3. मयंक यादव (LSG)- 153.9 किलोमीटर प्रति घंटा
4. मयंक यादव (LSG) - 153.4 किलोमीटर प्रति घंटा
5. नांद्रे बर्गर (RR)- 153 किलोमीटर प्रति घंटा
6. गेराल्ड कोएत्ज़ी (MI) - 152.3 किलोमीटर प्रति घंटा
7. अल्जारी जोसेफ (RCB) - 151.2 किलोमीटर प्रति घंटा
8. मथीसा पथिराना (CSK) - 150.9 किलोमीटर प्रति घंटा