मयंक यादव आईपीएल 2024 में रप्तार से कहर बरपा रहे हैं. वो 21 साल के हैं और दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उनके पास 10 टी20 और 17 लिस्ट-ए मैचों का अनुभव है, जिसमें उनके नाम 46 शिकार हैं. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मयंक को इस टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था, वार्म अप मैच में चोट लगने के बाद वो पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, इस सीजन जब उन्हें डेब्यू का मौका मिला तो वो कमाल कर रहे हैं.
1. गेराल्ड कोएत्ज़ी (MI) - 157.4 किलोमीटर प्रति घंटा
2. मयंक यादव (LSG)- 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा
3. मयंक यादव (LSG)- 153.9 किलोमीटर प्रति घंटा
4. मयंक यादव (LSG) - 153.4 किलोमीटर प्रति घंटा
5. नांद्रे बर्गर (RR)- 153 किलोमीटर प्रति घंटा
6. गेराल्ड कोएत्ज़ी (MI) - 152.3 किलोमीटर प्रति घंटा
7. अल्जारी जोसेफ (RCB) - 151.2 किलोमीटर प्रति घंटा
8. मथीसा पथिराना (CSK) - 150.9 किलोमीटर प्रति घंटा