Team India: इशांत से लेकर पीयूष चावला तक, ये 5 क्रिकेटर जल्द ले सकते हैं संन्यास

Team India: 24 अगस्त को टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर रहे शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. धवन 2 साल से टीम से बाहर चल रहे थे. उनकी वापसी के रास्ते लगभग बंद हो गए थे. इसलिए संन्यास का ऐलान कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धवन के अलावा और भी कई क्रिकेटर हैं, जिन्हें सालों से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. ऐसे में अब माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते हैं.

India Daily Live
 

Team India: 24 अगस्त को टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर रहे शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. धवन 2 साल से टीम से बाहर चल रहे थे. उनकी वापसी के रास्ते लगभग बंद हो गए थे. इसलिए संन्यास का ऐलान कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धवन के अलावा और भी कई क्रिकेटर हैं, जिन्हें सालों से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. ऐसे में अब माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते हैं.

कहा जा रहा है कि यह पांचों के खिलाड़ी अब धवन की राह पर चलकर जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसमें टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर का नाम है, जिन्होंने  अपने खेल से सभी का दिल जीता था, लेकिन अब वो टीम इंडिया में अपनी जगह खो चुके हैं और वापसी भी लगभग मुश्किल है.