असम में परिसीमन को लेकर मचा बवाल!.. पुलिस ने 300 लोगों को हिरासत में लिया
भारत निर्वाचन आयोग ने असम में विधानसभा और संसदीय चुनाव के लिए परिसीमन का मसौदा पेश किया है, जिसका जमकर विरोध हो रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of Inida) ने असम में विधानसभा और संसदीय चुनाव के लिए परिसीमन का मसौदा पेश किया है, जिसका विरोध हो रहा है. मसौदे के विरोध में असम के कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने बराक घाटी, कछार, करीमगंज और हैलाकांडी जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. बंद समर्थक प्रस्तावित परिसीमन में बराक घाटी से दो विधानसभा सीटें छीने जाने से नाराज हैं. यहां 15 सीटों को घटाकर 13 कर दिया गया है. विधानसभा और लोकसभा दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की भौगोलिक सीमाओं को फिर से तय करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा.