5 Causes Of Excessive Hunger: अगर आपको पूरी दिन भूख लगती है तो यह बीमारी के निशान हो सकते हैं. जी हां, हमेशा भूख लगने की बीमारी को मेडिकल टर्म में पॉलफैशिया या या हाइपरफैशिया कहा जाता है. ज्यादा भूख लगना या फिर भरपेट खाने के बाद भी भूख लगने के लिए इसके अलावा भी कई कारण होते हैं.
अगर बार-बार भूख लग रही है तो यह टाइप-2 डायबिटीज हो सकती है. जब ग्लूकोस हमारे शरीर में ठीक से फैल नहीं पाता है तो बार-बार भूख लगती है. स्ट्रेस और नींद कम आना भी भूख ज्यादा लगने के कारण हैं. चलिए वीडियो के जरिए जानते हैं कि और क्या कारण हो सकते हैं.