Dental Problems: हमें बचपन से ही डॉक्टर और माता-पिता रोजाना दांतों की सफाई करने के लिए कहते हैं. रोज दांत ना साफ करने से कई कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. दांतों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया हार्ट अटैक और अन्य दिल की बीमारियों का कारण बन सकते हैं. यह बैक्टीरिया लार के माध्यम से दिल की ग्रंथियों तक पहुंच सकता है और अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
यदि आपके दांत साफ नहीं हैं और मसूड़े स्वस्थ नहीं हैं तो यह संकेत हो सकता है कि आपके दिल की नसें प्रभावित हो रही हैं. दांतों के बैक्टीरिया मुंह से होकर दिल तक पहुंच सकते हैं जिससे नसों में रुकावट पैदा हो सकती है जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. ऐसे में दांतों की नियमित जांच न केवल दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है, बल्कि दिल की सेहत के लिए भी आवश्यक है. इसलिए, हर छह महीने या एक साल में एक बार अपने डेंटिस्ट के पास जाकर चेकअप करवाएं.