Food Tips For Children: जैसे-जैसे बच्चों की उम्र बढ़ती है, उनके शरीर की पोषक संबंधी जरूरतें भी बदलने लगती हैं. खासकर 5 से 10 साल की उम्र में बच्चों की सबसे ज्यादा ग्रोथ होती है. इस उम्र में बच्चों की हड्डियां, मसल्स और हाइट बढ़ती है. ऐसे में अगर इस उम्र में बच्चों के खानपान का सही ध्यान नहीं रखा जाए, तो इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
एक्सपर्ट की मानें तो यह उम्र बच्चों के स्वास्थ्य की नींव होती है. अगर इस दौरान उनके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाए, तो इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. इसलिए बच्चों के सही पोषण का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. चलिए इस वीडियो के जरिए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बच्चों की डाइट में क्या-क्या शामिल करना चाहिए.