नीट परीक्षा को लेकर Physics Wallah के Alakh Pandey ने खोल दिए बड़े राज, अब होगा दूध का दूध और पानी का पानी
Physics Wallah CEO Alakh Pandey: फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे ने नीट 2024 की परीक्षा को लेकर इंडिया डेली से बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह से ये परीक्षा सवालों के घेरे में हैं. कैसे एक ही सेंटर से 6 बच्चे टॉपर बन सकते हैं और सभी 720 में से 720 अंक हासिल कर सकते हैं. अलख पांडे ने छात्रों से परेशान न होने को कहा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय छात्रों का भविष्य तय करेगा.
फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने नीट परीक्षा 2024 से जुड़ी हर एक गड़बड़ियों का पर्दाफाश किया है. उन्होंने छात्रों ने परेशान न होने को भी कहा. साथ ही उन्होंने बताया कि आगे का क्या विकल्प हो सकता है.
अलख पांडे ने बताया कि 2015 की तरह नीट परीक्षा को रद्द करके दोबारा से परीक्षा कराई जा सकता है. लेकिन ये पूरा निर्णय सुप्रीम कोर्ट पर निर्भर है. उसके फैसले के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.