Delhi Assembly Elections 2025

अचानक टेक-ऑफ से पहले प्लेन में लगी भीषण आग, 104 यात्रियों की थम गई की सांसें

अमेरिका में रविवार (2 फरवरी) को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. विमान ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने जा रहा था, तभी इसके एक विंग में आग लग गई.

Princy Sharma

 

Houston Plane Fire : अमेरिका में रविवार (2 फरवरी) को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. विमान ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने जा रहा था, तभी इसके एक विंग में आग लग गई.

विमान में कुल 104 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे. जैसे ही आग देखी गई, विमान को तुरंत रनवे पर रोक लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ह्यूस्टन फायर विभाग ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

इससे पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान एक शॉपिंग मॉल के पास गिरा, जिससे छह लोग मारे गए और कई घरों और कारों में आग लग गई. पुलिस ने बताया कि यह हादसा शाम 6 बजे के करीब हुआ. यह हादसा शुक्रवार को भी हुआ था, जब फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सात लोग मारे गए और 19 लोग घायल हुए.