'पाकिस्तानी औरतें जिस्म का धंधा करने जाती हैं...', पत्रकार के दावे से मची सनसनी
Omar Cheema: पाकिस्तानी पत्रकार उमर चीमा ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी करके दावा किया है कि UAE में पाकिस्तानी लोग अवैध काम करते हैं, इसी के चलते उन्हें वहां का वीजा नहीं दिया जा रहा है.
हर दिन गीदड़भभकी करने वाले पाकिस्तान के अंदरूनी हालात कैसे हैं, इसका खुलासा खुद पाकिस्तानी पत्रकार उमर चीमा ने किया है. उमर चीमा ने कहा है कि पाकिस्तानी लोग UAE जाते हैं लेकिन वहां उनको कोई इज्जत नहीं मिलती क्योंकि ये अनपढ़ और गवार होते हैं. उमर चीमा के मुताबिक, पाकिस्तान के लोग वहां जाकर गलत धंधों जैसे कि ड्रग्स की तस्करी और जिस्म के धंधों में लिप्त हो जाते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी लोग गवार और झगड़ालू होते हैं जिसके चलते उन्हें पसंद नहीं किया जाता है. अपने एक वीडियो में उमर चीमा ने कहा है कि इन्हीं वजहों से चलते UAE में पाकिस्तानियों को आसानी से वीजा भी नहीं दिया जा रहा है. उमर के मुताबिक, इन लोगों को काम की जानकारी भी नहीं होती और न ही बातचीत करने की तमीज होती है.
इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है पाकिस्तान. PoK में तो आटे और चावल के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा तब जाकर सरकार ने थोड़ी राहत दी.