Israel Vs Iran : Gaza में छोटे-छोटे बच्चों पर गोलीबारी, अब ईरान की बारी? शुरू होगा World War 3 ?
Israel Vs Iran : गाजा के बाद अब इजरायल और ईरान में तनाव भरे हालात पैदा हो चुके हैं जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है, जिसे देखते हुए ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि शायद ये विश्व युद्ध-3 की शुरुआत है.
Israel Vs Iran : इजरायल अब दो मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. जहां एक तरफ वह गाजा में हमास से जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसने ईरान से भी पंगा ले लिया है. इजराइली हमले में गाजा बुरी तरह तबाह हो गया है.
इजरायली एयर फोर्स ने अपनी इसी हमलावारी को जारी रखते हुए अब गाजा के एक और शहर में बड़ा अटैक किया है. इस एयर स्ट्राइक में आम नागरिक मारे गए हैं. रफाह पर हुए इस हवाई हमले में कम से कम 11 नागरिक मारे गए हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे हैं.
हमास को खत्म करने के उद्देश्य से इजराइली सेना, रह-रहकर एयर स्ट्राइक कर रही है और इसी अटैक में ये दुखद घटना हुई है. गाजा से हमास के लड़ाकों को भगाने के बाद अब इजराइल के हौसले बुलंद हैं.