Iran- Israel: दुनिया में 4 देशों के बीच लगातार चल रहे युद्ध ने अस्थिरता बढ़ा दी है और अब ऐसा लग रहा है जैसे कि तीसरे विश्व युद्ध का बिगुल कभी भी बज सकता है. इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है जिसके चलते मिडिल ईस्ट में टेंशन बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में फिलिस्तीन पहले ही बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है, वहीं इजरायल के ताजा हमले ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है. इजरायल और ईरान के बीच दुश्मनी बहुत पुरानी है लेकिन इस बार का हमला शायद दोनों देशों के बीच सिमट कर खत्म नहीं होने वाला है.
वहीं रूस-यूक्रेन की जंग को शुरु हुए लगभग दो साल पूरे होने वाले हैं, ऐसे में कैसे दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है.ऐसा क्यों हैं आइए इस रिपोर्ट में समझते हैं.