Shivani Raja Oath: मैं शिवानी राजा... ब्रिटेन की संसद में श्रीमद्भागवत गीता लेकर भारतीय मूल की सांसद ने ली शपथ

Shivani Raja Oath: ब्रिटेन में हाल ही में खत्म हुए चुनाव में भारतीय मूल के कई नेताओं ने चुनाव जीता है. इनमें से एक भारतीय मूल की शिवानी राजा हैं. शिवानी राजा ने कुछ ऐसा किया है, जो चर्चा में है. दरअसल, नए सांसदों को हाल ही में शपथ दिलाई गई. संसद में शपथ के दौरान जब शिवानी राजा की बारी आई, तो उन्होंने हाथ में 'श्रीमद्भागवत गीता' लेकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

India Daily Live


भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद शिवानी राजा सुर्खियों में हैं. उन्होंने जीत दर्ज करने के बाद संसद में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने हाथ में गीता पकड़ी हुई थी. शिवानी ने लीसेस्टर ईस्ट सीट पर जीत हासिल की है. शिवानी कंजर्वेटिव पार्टी की प्रत्याशी थीं. उन्होंने इस सीट पर अपनी प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी के कैंडिडेट को हराया. 

शिवानी ने खत्म किया लेबर पार्टी का वर्चस्व

शिवानी राजा ने जिस लीसेस्टर ईस्ट सीट पर जीत हासिल की है, उस सीट पर पिछले 37 सालों से लेबर पार्टी का कब्जा था. इस सीट पर 37 साल से लेबर पार्टी के कैंडिडेट की जीत हो रही थी, लेकिन इस बार कंजर्वेटिव पार्टी की प्रत्याशी भारतीय मूल की शिवानी ने न सिर्फ अपनी पार्टी को यहां जीत दिलाई, बल्कि लेबर पार्टी के इस अभेद किले को भी ढहा दिया. 

ब्रिटेन के आम चुनावों में किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने 14 साल बाद प्रचंड जीत हासिल की है. लेबर पार्टी ब्रिटेन के संसद में पिछले 14 साल से विपक्ष में बैठ रही थी. लेकिन अब लेबर पार्टी की सत्ता में जोरदार वापसी हुई है.