Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

मिडिल ईस्ट में मचेगी तबाही! इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने UN में क्या दिया जवाब?

लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी जमीनी लड़ाई में इजराइली सेना 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां इजरायली सैनिकों की हिजबुल्लाह के लड़ाकों से मुठभेड़ भी हुई.

India Daily Live

 



ईरान द्वारा इजरायल पर हमला के बीच IDF ने एक पोस्ट कर 8 सैनिकों के शहीद होने की पुष्टि की है. इसके अलावा IDF ने माना है कि ईरान के हमले में कुछ मिसाइल इजरायल के एयरबेस पर गिरीं. हालांकि, इजराइली सेना ने कहा है कि इस हमले में कुछ ऑफिस बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा, लेकिन इजरायल एयरफोर्स पर इसका कोई असर नहीं हुआ. ईरान की कोई भी मिसाइल इजरायल के एयरक्राफ्ट या दूसरे एयरबेस को नुकसान नहीं पहुंचा पाई.

वहीं इजरायल पर हमला करने के बाद UN में ईरान ने कहा कि सीरिया और लेबनान में दमन का जवाब दिया गया, लेबनान में ईरान के नागरिक खतरे में हैं. सेल्फ डिफेंस में इजरायल पर कार्रवाई की गई.

बता दें कि लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जमीनी लड़ाई में के बाद तबाही मचनी तय मानी जा रही है. इजराइली सेना 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां इजरायली सैनिकों की हिजबुल्लाह के लड़ाकों से मुठभेड़ भी हुई.