Dawood Ibrahim News : सैकडों बेगुनाहों की सांसे छिनने वाला डॉन आज खुद आखिरी सांसे गिन रहा है....हजारों लोगों को वेंटिलेटर पर भेजने वाला दाऊद सोमवार शाम खुद वेंटिलेटर पर शिफ्ट हो गया...इस वक्त जब आप ये रिपोर्ट देख रहे हैं. तब कराची के एक अस्पताल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम यमराज से अपनी सांसों का सौैदा कर रहा है