menu-icon
India Daily

स्पेस स्टेशन में फंस गई सुनीता विलियम्स, अब कैसे धरती पर आएंगी 

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को 13 जून 2024 को धरती पर आना था. अब 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन वे अभी भी धरती पर नहीं लौट पाई हैं. वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंस गई हैं. उनके साथ अमेरिका के ही एक अन्य एस्ट्रोनॉट बैरी बुच विलमोर को भी वापस लौटना था. वे कब वापस आएंगे इस बारे में नासा ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. 

सुनीता और बैरी 5 जून 2024 को स्टारलाइनर कैप्सूल के जरिए स्पेस स्टेशन गए थे. उनकी वापसी में हो रही देरी का कारण स्टारलाइनर कैप्सूल में हीलियम गैस का लीकेज होना है. हालांकि नासा और स्पेस साइंटिस्ट इस समस्या का समाधान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. नासा ने बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्री फंसे हुए नहीं हैं. वे स्पेस स्टेशन से कभी भी अलग हो सकते हैं. उन्हें जब भी लगेगा वह पृथ्वी पर तुरंत वापस लौट सकते हैं. वह दोनों वहां फंसे हुए नहीं हैं.