NEET 2024 की होगी CBI जांच? पेपर हुआ था लीक या NTA से हुई थी कोई चूक!

NEET 2024: नीट 2024 की परीक्षा का पेपर लीक हुआ या फिर कोई भ्रष्टाचार हुआ है. इसे लेकर तरह-तरह की बाते की जा रही हैं. एक ओर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है तो दूसरी ओर शिक्षा मंत्री ने कहा कि न तो पेपर लीक हुआ है और नही किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ है. इन सबके बीच इस परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग भी उठ रही है.

India Daily Live

NEET 2024: विवादों से घिरी नीट 2024 की परीक्षा में एक नया अपडेट आ गया है. इस परीक्षा को लेकर उठ रहे तरह-तरह के सवालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें इस परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है. पूरे देश में इस समय नीट 2024 परीक्षा का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने समिति की सिफारिशों पर हामी भरी. 

नतीजा यह निकला कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनके ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए गए हैं. अब उनके लिए 23 जून को एक पुन: परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. 1563 छात्रों के पास इस परीक्षा में बैठने का विकल्प है. इनमें से जो छात्र नहीं बैठते उनके ग्रेस मार्क्स हटाकर वास्तविक नंबर के आधार पर उनकी काउंसलिंग होगी.

नीट 2024 के मुद्दे ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस परीक्षा के जरिए छात्रों को मेडिकल में एडमिशन मिलता है. नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग नहीं रुकेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.