उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों और बच्चों के लिए डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था शुरू की गई है. यह व्यवस्था शुरू होते ही इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है और टीचर्स इसके विरोध में आ गए हैं. शिक्षक संगठनों ने अपनी बैठक के बाद इसकी खामियां गिनाई हैं और इसे वापस लेने की मांग की है. वहीं, योगी सरकार इस बात को लेकर फैसला कर चुकी है कि अब से अंटेडेंस डिजिटल ही होगी.
लखनऊ के एक प्राइमरी स्कूल की एक टीचर ने इंडिया डेली लाइव को बताया कि जिस पोर्टल पर लॉगिन करके अटेंडेंस डालनी होती है, वह 10-15 मिनट तक खुल ही नहीं पाता है. लगातार बफरिंग होती रहती है जिसके चलते पहले पहुंचे टीचर भी लेट अटेंडेंस लगा पाते हैं. उनका यह भी कहना है कि कई बार मौसम भी अलग होता है ऐसे में स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती है.
शिक्षकों ने कहा है कि अगर 14 जुलाई तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो 15 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर शिक्षकों का धरना है. एक टीचर ने यह भी कहा कि स्कूल में क्लर्क, चपरासी और दूसरे स्टाफ समेत संसाधनों की कमी है, आप ये चीजें दे दीजिए, स्कूल एकदम सही से चलने लगेगा.