menu-icon
India Daily

Bakra Eid : कुर्बानी से पहले क्यों गिने जाते हैं बकरे के दांत? वजह कर देगी हैरान

Eid Ul Adaha: इस्लाम के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा यानि बकरीद इस साल 17 जून को भारत में मनाई जा रही है. इस्लाम धर्म में साल के अंदर 2 बार ईद मनाई जाती है, जिसमें से एक को बकरीद तो दूसरी को मीठी ईद कहा जाता है. ईद का त्योहार अपना कर्तव्य निभाने और अल्लाह में विश्वास मजबूत करने के लिए मनाया जाता है. 

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक बकरीद को आखिरी महीने के 10वें दिन मनाया जाता है और इस मौके पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि बकरीद के मौके पर कुर्बान किए जाने वाले बकरे के दांत क्यों गिने जाते हैं. आइये इसकी वजह हमारी रिपोर्ट के जरिए जानते हैं.