राहुल गांधी के पहले भाषण ने उड़ाई मोदी समेत केंद्र की नींद, इंडिया मंच पर हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना

उत्तारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत आज इंडिया डेली के मंच पर मुखातिब हुए, जहां उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति, गोमांस को लेकर उत्तराखंड में हो रही राजनीति और हरियाणा चुनाव पर अपनी बात रखी. हरीश रावत ने यह भी बताया कि वह राजनीति से कब संन्यास लेंगे.

India Daily Live


उत्तारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत आज इंडिया डेली के मंच पर मुखातिब हुए, जहां उन्होंने उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति, गोमांस को लेकर उत्तराखंड में हो रही राजनीति और हरियाणा चुनाव पर अपनी बात रखी. हरीश रावत ने यह भी बताया कि वह राजनीति से कब संन्यास लेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के पहले ही भाषण ने पीएम मोदी और केंद्र की नींद उड़ा दी है.

हरीश रावत ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से देश में गोमांस का निर्यात तीन गुना बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि गोमांस निर्यात में हमने चीन को पीछे छोड़ दिया है. हरीश रावत ने इंडिया मंच से इस सवाल का भी जवाब दिया की वे आगे चुनाव लड़ेंगे या नहीं?

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने जा रहे हैं, आप यहां कांग्रेस की स्थिति को कैसा देखते हैं? हरीश रावत ने इस सवाल का भी जवाब दिया.