Siyasi Soorma: कौन है प्रवति परीदा जो एक चुनाव लड़कर सीधा बन गई डिप्टी सीएम? जानें अब तक सफर

Siyasi Soorma: 1995 में उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने 2005 में इसी विश्वविद्यालय से पब्‍ल‍िक एडमिन‍िस्‍ट्रेशन में एमए की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने कुछ समय ओडिशा हाई कोर्ट में एक वकील के रूप में भी काम किया है.

India Daily Live

Siyasi Soorma: ओडिशा से पहली बार की विधायक प्रवती परिदा (जन्म 1967) ने मंगलवार को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. प्रवती परिदा की बात करें तो वो पुरी जिले के नीमपारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए , उन्होंने 2024 ओडिशा विधानसभा चुनाव जीता .

नीमापारा से आने वाली परिदा ने श्याम सुंदर नायक से शादी की थी जो एक पूर्व सरकारी कर्मचारी थे. उन्होंने 1995 में उत्कल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की और उसी वर्ष ओडिशा हाई कोर्ट में वकील के रूप में दाखिला लिया. बाद में, उन्होंने 2005 में उत्कल विश्वविद्यालय से ही लोक प्रशासन में एमए भी किया. परिदा ने 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए 95,430 वोट हासिल किए और बीजू जनता दल के दिलीप कुमार नायक को 4,588 वोटों के मामूली अंतर से हराया.

11 जून 2024 को, उन्हें 2024 ओडिशा विधानसभा चुनाव के बाद कनक वर्धन सिंह देव के साथ ओडिशा के अगले उपमुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया गया . वह ओडिशा की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं.