उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को शुक्रवार को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. माला पहनाने के बाद थप्पड़ मारने वाले इस शख्स की पहचान दक्ष चौधरी के रूप में हुई है. उसने खुद एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उसने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने की वजह बताई है. इस हमले के बाद कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह गुंडे न भेजे.
कन्हैया को थप्पड़ मारने वाला दक्ष चौधरी खुद को हिंदू रक्षा दल का पदाधिकारी बताता है. सोशल मीडिया पर उसकी तमाम तस्वीरें पड़ी हैं जिनमें वह कभी हथियारों के साथ तो कभी बीजेपी नेताओं के साथ दिख रहा है. इससे पहले फरवरी में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और उसे गिरफ्तार भी किया गया था.
कन्हैया पर हमला करने के बाद उनके समर्थकों ने दक्ष चौधरी को जमकर पीटा था, जिसके चलते दक्ष को चोटें भी लगी हैं. वायरल वीडियो में वह खुद बता रहा है कि कन्हैया के समर्थकों ने उसे बहुत मारा है.