Exit Polls: लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के साथ ही 1 जून को इन चुनावों के लिए एग्जिट पोल के नतीजे जारी किये गए. तमाम एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आती दिख रही है. हालांकि विपक्ष ने सभी एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया. जेल जाने से पहले आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 जून आने वाले चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल्स के नतीजों को बदल देंगे.
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल के नतीजों का ठीकरा डीएम पर फोड़ दिया. अखिलेश यादव ने कहा, 'एग्जिट पोल का आधार EVM नहीं DM है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता. एग्जिट पोल में 300 पार इसलिए दिखाया गया ताकि घपला करने की गुंजाइश बन सके. बीजेपी वाले भले ही ऐसा समझ रहे हों लेकिन पूरे देश के चुनाव का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव के परिणाम की तरह बदला नहीं जा सकता. इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जन आक्रोश चरम पर है. इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और उम्मीदवार ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक ना करें. जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.'