दांतों के लिए कैसे वरदान है CORTICOBASAL इंप्लांट, दांतों को कैसे रखें सुरक्षित? जानिए डेंटल इंप्लांट एक्सपर्ट्स विवेक गौड़ से?

दांतों के बिना जीवन में स्वाद की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. कई बार तो ऐसा होता है कि बेहद कम उम्र में ही सारे दांत खराब हो जाते हैं और जिंदगी स्वादहीन हो जाती है लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं. दांतों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए  CORTICOBASAL  इंप्लांट वरदान साबित हो रहा है.  

Sagar Bhardwaj


आज भारत सहित दुनियाभर में हजारों लाखों लोग दांतों की समस्या से जूझ रहे हैं. बच्चों, युवा, बुजुर्ग हर उम्र के लोग दांतों की समस्याओं से प्रभावित होते हैं. दांतों की समस्याओं के कई कारण होते हैं जैसे साफ-सफाई में लापरवाही, गलत और अनियमित खानपान, तंबाकू का सेवन, तनाव आदि. कुछ लोग नियमित तौर पर अपने दांतों की सफाई करते हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्हें दांतों की सफाई करने का सही तरीका ही पता नहीं होता.

दांतों के बिना जीवन में स्वाद की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. कई बार तो ऐसा होता है कि बेहद कम उम्र में ही सारे दांत खराब हो जाते हैं और जिंदगी स्वादहीन हो जाती है लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं. दांतों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए  CORTICOBASAL  इंप्लांट वरदान साबित हो रहा है.  इस इंप्लांट के जरिए मात्र 48 घंटे के भीतर मोती जैसे दांत दोबारा पाए जा सकते हैं.

इस वीडियो में दांतों के एक्सपर्ट और भारत के सर्वश्रेष्ट डेंटल इंप्लांट डॉक्टर विवेक गौड़ से दांतों से जुड़ी हर एक समस्या का समाधान जानेंगे. डॉ. विवेक गौड़ ना केवल सर्वश्रेष्ठ डेंटल इंप्लांट डॉक्टरों में से एक हैं बल्कि वह एक समर्पित शिक्षक और शोधकर्ता भी हैं. उनके पास बेसल इम्प्लांट और अन्य इमीडिएट लोडिंग इम्प्लांट जैसे स्थायी डेंटल इम्प्लांट के क्षेत्र में 24 से ज्यादा वर्षों का अभ्यास और अनुभव है. यह वीडियो आपके दांतों से जुड़ी हर एक समस्या का समाधान है.