Water Metro Ayodhya: योगी सरकार सरयू नदी में चलाएगी वॉटर मेट्रो

Water Metro Ayodhya: अयोध्या की सरयू नदी में जटायु क्रूज और मोटर बोट के बाद अब वाटर मेट्रो की जल्द ही होगी शुरुआत... अयोध्या में 22 जनवरी को सरयू किनारे भव्य राम मंदिर में राम लला विराजमान हो चुके हैं और अब सरयू में विकास की नई लहर चलाने की तैयारी है. लगातार अयोध्या में विकासकार्य तेजी से हो रहा है.. अयोध्या आनेवाले राम भक्त और पर्यटक सरयू नदी में जल विहार का भी आनंद ले सकेंगे.. सरयू की नदी में अब जल्द ही वाटर मेट्रो दौड़ेगी.

Vineet Kumar