Mukhtar Ansari: 605 करोड़ की संपत्ति पर चला योगी का 'बुलडोजर', मुख्तार पर एक्शन

Yogi Action on Mukhtar Ansari: योगी आदित्यनाथ सरकार में सितंबर 2022 से लेकर अब तक माफिया मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में चल रहे केसों में से 7 में उसे सजा हो गई है.

Vineet Kumar

Mukhtar Ansari: योगी आदित्यनाथ सरकार में सितंबर 2022 से लेकर अब तक माफिया मुख्तार के खिलाफ कोर्ट में चल रहे केसों में से 7 में उसे सजा हो गई है. इसके साथ ही माफिया अंसारी के गुनाह के साम्राज्य को मटियामेट करने की कार्रवाई लगातार चल रही है. क्राइम वर्ल्ड के अलग-अलग काले कारनामों से अर्जित पैसे से खड़ा मुख्तार का एम्पायर (साम्राज्य) अब एक-एक कर ध्वस्त हो रहा है. मुख्तार गैंग की 605 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को सरकार अब तक जब्त और ध्वस्त करा चुकी है.

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.