पीएम मोदी के बाद अमित शाह भोपाल का करेंगे दौरा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लेंगे हिस्सा

Amit Shah Visit Bhopal: Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल का दौरा करने वाले हैं. यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) वह का समापन करेंगे

Princy Sharma

Global Investors Summit: मध्य प्रदेश के शहर भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आज आखिरी दिन है. पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भोपाल दौरा करेंगे. यहां जेपी के सीनियर नेता अमित शाह का स्वागत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह भी उद्योगपतियों (industrialists) से बातचीत करेंगे और  मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले निवेश को लेकर चर्चा करेंगे.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देश के जाने माने उद्योगपतियों से चर्चा कर सकते हैं. अमित शाह के अलावा कई सरकारी विभागों के ऑफिर्स और इन्वेस्टर्स भी शामिल रहेंगे. साथ में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, के.आर नायडू और गजेंद्र सिंह शेखावत में मौजूद रहेंगे.