रवि किशन के वो अनसुने किस्से जिससे दुनिया है अंजान, आखिर क्यों लेना चाहते थे एक्टर के पिता ही उनकी जान

Unheard stories of Ravi Kishan: भोजपुरी फिल्म लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में गोरखपुर की सीट पर भी मतदान किया जाना है जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी एक्टर रवि किशन पर दांव लगाया है.

India Daily Live

Unheard stories of Ravi Kishan: इंडिया डेली की पॉलिटिकल सीरीज सियासी सूरमा में आज हम ऐसे शख्स की बात करेंगे जिन्होंने फिल्मों में झंडे गाड़ने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में भी अपनी अलग पहचान बनानी शुरू कर दी है. रवि किशन की बात करें तो टीवी सीरियल से करियर शुरू करने के बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एक बड़ा कद हासिल किया, जिसके दम पर उन्हें बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिला.

हालांकि हमेशा से रवि किशन के लिए ऐसा नहीं था. आज के हमारे खास शो में हम रवि किशन के जीवन से जुड़े उन किस्सों को बताएंगे जिससे ज्यादातर लोग अंजान हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ था जो रवि किशन को महज 17 साल की उम्र में घर छोड़कर मुंबई के लिए भागना पड़ा. क्यों रवि किशन से उनके पिता करते थे नफरत, क्या सच में रवि किशन को जान से मारने जा रहे थे उनके पिता. आज के इस वेबीसोड में हम इसी पर बात करेंगे, देखें हमारी खास रिपोर्ट-