Delhi Dehradun Expressway: निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर मोरा गांव के पास बड़ा हादसा हुआ है. एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा था और अचानक पिलर गिर गया. इस भाय हादसे में 2 मजदूर घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पुलिस मौके पहुंची और राहत-बचाव का काम पूरा किया.
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई. जो मजदूर इस हादसे में घायल हुए हैं वे यहां काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक पिलर मजदूरों के ऊपर गिर गया. हादसे की खबर मिलते ही मोरा गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी.